You are here
स्वागतम
yeshumarg.com में आप का स्वागत है . यहाँ आप को प्रभु येशु के पीछे चलने की उपयोगी मदद मिलेगी . इस में क्रमशः अभ्यास आप को करने का मिलेगा और साथ ही साथ नया गुण जो आप तुरंत कर सकते हैं .
यह अभ्यास और गुण आपको स्वयं शिष्य बढ़ने और दूसरे शिष्य को सीखाने की मदद के काम में आएगा . याद रखिये येशु आप से प्यार करता है और आप का नाम भी जानता है . येशु आप के लिए मरा और आप को चुन लिया क्योंकि आप से प्रेम करता है और वह चाहता है कि आप के द्वारा जितना आप के सामाजिक दायरे में हो सब येशु में आस्था रखें .
आज यहाँ से शुरू करें