पाठ 5

परमेश्वर हमारा स्वर्गीय पिता है 

जब एक आत्मिक बच्चा पैदा होता है , तो उसका जीवन नया जीवन होता है। वह जानता है कि उसे कैसे स्वास लेना है , कैसे भोजन खाना है , और कैसे परिवार में रहना है। लेकिन अब उसे यह जानने की आवश्यकता है के परिवार का संचालक कौन है : हमारा स्वर्गीय पिता। यीशु ने अपने शिष्यों को यह कहना सिखाया , “ हमारे पिता जो स्वर्ग में हैं। ” स्वर्गीय पिता प्रेम करता है , सुरक्षा देता है , प्रबंध करता है , और अपने बच्चों को अनुशासित करता है। 

PDF डाउनलोड करें और सभी सवालों का जवाब दें | 

I. स्वर्गीय पिता का प्रेम 

यहोवा ने मुझे दूर से दर्शन देकर कहा है। मैं तुझ से ______ प्रेम रखता आया हूँ ; इस कारण मैं ने तुझ पर अपनी करुणा बनाए रखी है। यिर्मयाह 31:3 

A. परमेश्वर ने आपको क्यों बचाया ? 

____ क्योंकि तुम बहुत बुरे थे ? 

____ क्योंकि तुमने पहले उस से प्रेम किया ? 

____ क्योंकि यह तुम्हारा दुर्भाग्य है ? ____ क्योंकि ______________________ 

परन्तु परमेश्वर ने जो दया का धनी है ; अपने उस बड़े ______ के कारण , जिस से उस ने हम से प्रेम किया। जब हम ________ के कारण _______ हुए थे , तो हमें मसीह के साथ जिलाया ; (_________ ही से तुम्हारा उद्धार हुआ है। ) ( इफिसियों 2:4-5). 

B. परमेश्वर ने आपको अपना प्रेम कैसे दिखाया ? नीचे एक उदाहरण लिखें ? 

  • 1 युहन्ना 3:1

C. लूका 15:11-24, में यीशु यह बताते हैं कि कैसे एक पिता ने अपने पुत्र से प्रेम किया। इस पिता और हमारे स्वर्गीय पिता में क्या समानताएं हैं ? 

II. स्वर्गीय पिता की सुरक्षा 

परन्तु प्रभु सच्चा है ; वह तुम्हें दृढ़ता से स्थिर करेगा : और उस दुष्ट से _________ रखेगा। 

2 थिस्सलुनियों 3:3 

A. भजन 34:7 में परमेश्वर किस बात की प्रतिज्ञा देते हैं ? 

B. परमेश्वर ने एलिय्याह को कैसे बचाया (2 राजाओं 6:15-18)? 

C. परमेश्वर ने तीन मित्रों को कैसे बचाया ( दानिय्येल 3)? 

D. जब आप प्रलोभन में पड़ते हैं तब परमेश्वर आपको कैसे बचाते हैं ? 

  • 1 कुरुन्थियों 10:13

III. स्वर्गीय पिता का प्रबंध 

और मेरा परमेश्वर भी अपने उस __________ के अनुसार जो महिमा सहित मसीह यीशु में है तुम्हारी हर एक _________ को ________ करेगा। ( फिलिप्पियों 4:19) 

A. परमेश्वर की संतान को क्यों चिंता करने की आवश्यकता नहीं ? 

  • मती 6:31-32

B. परमेश्वर ने अपने बच्चों को कौन सा दान दिया है कि वह उसे दिखाएं , क्या वह हमारी जरुरतों को पूरा करने के प्रति इच्छुक है ? 

  • रोमियों 8:32

IV. परमेश्वर का अनुशासन 

क्योंकि प्रभु , जिस से प्रेम करता है , उस की ______ भी करता है ; और जिसे _______ बना लेता है , उस को _______ भी लगाता है। ( इब्रानियों 12:6) 

A. परमेश्वर अपने बच्चों से क्या अपेक्षा करता है ? 

  • इफिसियों 4:13

B. परमेश्वर कैसे अपने बच्चों को अनुशासित करता है ? 

a.  मित्रों द्वारा : ( नीतिवचन 27:17) 

b.  पवित्रशास्त्र के द्वारा : (2 तीमुथियुस 3:16) 

c.  परखने के द्वारा : ( याकूब :2-4) 

V.  आपके लिए परमेश्वर का कौन सा पक्ष सबसे अर्थवान है ? 

  • उसका प्रेम और स्नेह

  • आपके ज़रूरतों के लिए उसका प्रबंध

  • उसका अनुशासन

  • उसकी सुरक्षा

 

Your encouragement is valuable to us

Your stories help make websites like this possible.