आप की कहानी
दो तीन मिनट के अन्दर आप अपनी कहानी कि आप कैसे प्रभु येशु को जानने लगे सुनाना सीखिए . उसको तीन भाग में बनाइये .
- 
प्रभु येशु को जानने से पहले आप की जीवन 
- 
प्रभु येशु को कैसे जानने लगे 
- 
प्रभु येशु को जानने के बाद आप की जीवन 
आसानी से कैसे आप अपनी कहानी दो तीन मिनट के अन्दर सुना सकते हैं ताकि लोग उसे समझें .
- 
एक विश्वासी दोस्त को चुन लीजिये जिसको आप अपनी कहानी सुनाने में अभ्यास कर सकते हैं. 
- 
आप की कहानी (सारे तीन भाग) पांच मिनट के अन्दर बिना कोई बड़े शब्द का इस्तेमाल करते हुए उस दोस्त को सुनाइये. 
- 
आप का दोस्त आप को बता सकता है कि कहानी साफ़ समझ में आई या आपने बड़े शब्द का इस्तेमाल किया. 
- 
आप के दोस्त का सुझाव लेकर फिर से अपनी कहानी सुनाइये. 
- 
उसके बाद आप का दोस्त आप की कहानी दो मिनट के अन्दर सुनाना है. 
- 
उसके बाद आप अपनी कहानी दो मिनट के अंदर सुनाइये. 
- 
अब आप के दोस्त की बारी है कि वह आप को अपनी कहानी सुनाइये. जैसे उसने आप के साथ किया वैसे ही आप भी उसके साथ करिए. 1 – 6 बिंदु अपने दोस्त के साथ दोहराइए. 
तब तक कई बार अभ्यास करिए जब तक आप अपनी कहानी आराम से दो मिनट के अन्दर सुना सकते हैं .
उसके बाद तुरंत प्रभु येशु की कहानी सिकना!